दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'थलाइवा' रजनीकांत के घर के बाहर भरा चेन्नई बाढ़ का पानी, मदद को आगे आए 'थलापति' विजय - thalapathy vijay

WATCH : चेन्नई में इस वक्त का बाढ़ का कहर जारी है. अब साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के घर के बाहर बाढ़ का पानी भर गया है और वहीं, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए साउथ सुपरस्टार 'थलापति' विजय ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

Rajinikanth
रजनीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 9:37 AM IST

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का चेन्नई स्थित घर पोएज गार्डन भी साइक्लोन मिचोंग की चपेट में आ गया है. थलाइवा के घर के बाहर बाढ़ का पानी जमा हो गया है. चेन्नई में आई इस बाढ़ से शहर में कई जगह पानी भर गया है. यहां, अब रजनीकांत के घर के बाहर भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. रजनीकांत फिलहाल शूटिंग के लिए तिरूनेवली में हैं. यहां, रजनीकांत अपनी 170 वीं फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को टीजे नेनावाल बना रहे हैं, जिन्होंने जय भीम डायरेक्ट की थी.

बात करें, थलाइवा के घर के बाहर भरे बाढ़ के पानी की तो बता दें, रजनीकांत का घर चेन्नई के पोश इलाके में हैं. कहा जा रहा है कि बाढ़ में यह इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में से एक है. हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा जा रहा था कि पोएज गार्डन एरिया में कैसे बाढ़ का पानी जमा हुआ है.

इसी वीडियो में रजनीकांत पोएज गार्डन में स्थित घर स्पॉट हुआ था. बता दें, हफ्तेभर से वॉलेंटियर और तमिलनाडु की सरकार दिन रात बाढ़ प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, कई एक्टर्स ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए डोनेशन भी दिया है.

हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और साउथ एक्टर विष्णु को भी चेन्नई बाढ़ से बाहर निकाला गया था. इस काम में साउथ सुपरस्टार अजित कुमार अपना सहयोग दिया था.

बात करें रजनीकांत के वर्कफ्रंट की तो बता दें, मौजूदा साल में रजनीकांत ने फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का बिजनेस किया था. एक्टर अब अपनी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म लाल सलाम में नजर आएंगे. इस फिल्म में थलाइवा का कैमियो है.

ये भी पढे़ं : एक ही फ्रेम में कैद हुए रजनीकांत-कमल हासन, 21 साल बाद यहां हुई दोनों सुपरस्टार की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details