मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साउथ, बॉलीवुड के साथ ही एंटरटेनमेंट जगत के तमाम सितारे दिग्गज एक्टर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, थलाइवा के फैंस भी अपने सुपरस्टार को खास अंदाज में विश कर रहे हैं. लिहाजा सोशल मीडिया 'हैप्पी बर्थडे रजनीकांत', 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा' पोस्ट से भर गया है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस रजनीकांत के मदुरै स्थित मंदिर में उनकी पूजा करते नजर आ रहे हैं.
WATCH : रजनीकांत के बर्थडे पर मंदिर पहुंचे फैंस, 'थलाइवा' की पूजा-अर्चना कर मनाया खास दिन - Title of Thalaivar 170
Rajinikanth Fans Prayers At Temple On Birthday : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें थलाइवा के फैंस उनके मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं, देखिए वीडियो.
Published : Dec 12, 2023, 7:47 PM IST
|Updated : Dec 12, 2023, 8:07 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में तमिलनाडु के मदुरै स्थित रजनीकांत के मंदिर में फैंस 'थलाइवा' की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. पूजा करने के दौरान उनके फैंस पहले एक्टर को जल चढ़ाते हैं और इसके बाद फिर दूध, दही, हल्दी के साथ ही माला-फूल भी चढ़ाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं पूजा के बाद फैंस रजनीकांत की आरती भी उतारते नजर आ रहे हैं. आगे बता दें कि इससे पहले रजनीकांत के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीर में रजनीकांत पूरी फैमिली के साथ घर पर केक काटते नजर आ रहे हैं. रजनीकांत के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में उनके साथ दोनों बेटियां, दामाद और पत्नी के साथ ही फैमिली के अन्य मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.