हैदराबाद : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बीती 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए. वही, उदयपुर के लीला पैलेस में हुई इस हाई-प्रोफाइल शादी की तस्वीरें और वीडियो अभी भी एक के बाद एक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. पहले परिणीति का मंडप पर सैया राघव संग नाचने का वीडियो वायरल हुआ था और अब राघव की बारात से एक वीडियो सामने आया है. परिणीति-राघव की शादी से सामने आया लेटेस्ट वीडियो काफी एंटरटेनर है. यह वीडियो राघव की बारात का है. इसमें 'आप' के नेता और दिल्ली-पंजाब के मुख्यमंत्री भांगड़ा पर डांस करते दिख रहे हैं. इससे पहले वीडियो में राघव संग दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान) खड़े हुए दिख रहे थे. अब इन दोनों सीएम का एक और वीडियो आया है, जिसमें राघव दोनों सीएम के साथ ढोल पर भांगड़ा कर रहे हैं.
WATCH : 'आप' के दूल्हे राजा राघव चड्ढा संग दिल्ली-पंजाब के CM ने ढोल पर किया भांगड़ा, देखें वीडियो - राघव चड्ढा
WATCH : 'आप' के दूल्हे राजा राघव चड्ढा की बारात से एक वीडियो आया है, जिसमें दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान) भांगड़ा पर डांस करते दिख रहे हैं.
Etv Bharat
Published : Sep 26, 2023, 12:37 PM IST
|Updated : Sep 26, 2023, 1:01 PM IST
भांगड़ा पर नाचे 'आप' के नेता
परिणीति और राघव की शादी में राजस्थान के लीला पैलेसे में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता पहुंचे थे. ऐसे में आप के नेताओं ने राघव के बाराती बनकर उनके घरातियों संग जमकर इन्जॉय किया था. इधर, शादी के बाद से एक के बाद एक आ रहे वीडियो में एक वीडियो हाथ लगा है, जिसमें आप के नेता का राघव की बारात में भांगड़ा पर डांस कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 26, 2023, 1:01 PM IST