WATCH : साउथ एक्टर की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने की शिरकत, इन साउथ स्टार्स ने भी दी दस्तक
PM Modi in Wedding : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद और साउथ एक्टर सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत करने पहुंचे और वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया.
गुरुवायुर :साउथ एक्टर और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की आज 17 जनवरी को केरल के गुरुवायुर में शादी हुई. यह शादी परिवार और कुछ खास रिश्तेदारों के साथ-साथ वीआईपी गेस्ट के बीच हुई. इस शादी में ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप जैसे दिग्गज मलयालम स्टार भी शामिल हुए. वहीं, इस शादी में सबसे वीआईपी गेस्ट बनकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
आज 17 जनवरी को एक्टर सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की शादी बिजनेसमैन श्रेयस मोहन संग हुई है. ऐसे में इस शादी के गवाह कई साउथ स्टार्स समेत पीएम मोदी भी बने. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से सजी इस शादी में सभी स्टार्स अपने परिवार के साथ आए थे.
वहीं, पीएम मोदी ने बारी-बारी से मोहन लाल, ममूटी समेत सभी साउथ स्टार्स के साथ-साथ उनके परिजनों से भी मुलाकात की. वहीं, पीएम मोदी ने वर-वधु के पास जाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
बता दें, पीएम मोदी अपनी दो-दिवसीय केरल दौर पर हैं. यहां, पीएम ने गुरुवायुर के चर्चित कृष्णा मंदिर में माथा टेका और फिर इसके बाद उन्होंने शादी में शिरकत की. शादी में पीएम मोदी राज्य के पारंपरिक परिधान मुंडू (धोती) और कुर्ता में पहुंचे थे और उस पर सफेद रंग का शॉल भी डाला हुआ था. अब इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें, पीएम मोदी बीती 16 जनवरी को शाम 6.30 बजे आंध्र प्रदेश से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया और इसतके बाद शाम 7.35 बजे ओपन जीप पर एक रोड शो किया. रोड शो के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन पीएम को सहयोग कर रहे थे.