WATCH : शादी रचा हसबैंड राघव चड्ढा संग ससुराल चलीं मिसेज चड्ढा, वेडिंग के बाद पहली बार सामने आया नया-नवेला जोड़ा - परिणीति राघव शादी
WATCH : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शादी कर 25 सितंबर को लीला पैलेस छोड़ दिया है. नए-नवेले जोडे़ को लीला पैलेस से बोट के जरिए बाहर आते स्पॉट किया गया है.
हैदराबाद :परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने डेटिंग करने के बाद घर बसा लिया है. उदयपुर (राजस्थान) के शाही महल लीला पैलेस में बीती 24 सितंबर को शादी रचाने के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब वहां से निकल पड़े हैं. परिणीति चोपड़ा अब अपने सैया राघव संग अपने ससुराल जाने के लिए तैयार हैं. इधर, लीला पैलेस में बेटी का कन्यादान करने के बाद परिणीति के पेरेंट्स पहले ही जा चुके हैं और अब परिणीति चोपड़ा दिल्ली अपनी ससुराल आ रही हैं. यहां लीला पैलेस पर परिणीति और राघव को स्पॉट किया गया है. परिणीति को पिंक और काले रंग के आउट फिट तो वहीं राघव चड्ढा व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में डैशिंग लुक में दिख रहे हैं.
शादी के बाद नए-नवेले जोड़े की पहली झलक
बता दें, बी-टाउन में इस वक्त परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा की शादी की चर्चा हो रही है. परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को शाही अंदाज में उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचाकर 25 सितंबर की सुबह फैंस संग तस्वीरें शेयर की हैं. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरों पर उनके फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, लीला पैलेस धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है. इधर, बेटी परिणीति का कन्यादान कर एक्ट्रेस पेरेंट्स भी लीला पैलेस से निकल चुके हैं. सभी मेहमानों का घर की ओर जाना जारी है और ऐसे में लीला पैलेस पर बीते दो दिन रही रौनक चली गई गई है.
बता दें, परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर कर बताया है कि राघव और उनकी पहली बातचीत एक ब्रेकफास्ट टेबल से हुई थी. यहां कपल ने एक-दूजे से शादी करने का सोच लिया और वहीं, 24 सितंबर को कपल ने अपना सपना पूरा करते हुए जन्मों-जन्मों के लिए हाथ लिया.