मुंबई :बॉलीवुड का कथित कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक बार फिर चर्चा में है. कपल को एक बार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. मौजूदा साल में इस कथित जोड़ी को लेकर चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया था, जब होनों एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. तब से पलक और इब्राहिन को कई बी-टाउन पार्टी में साथ में ज्वॉइन करते देखा गया है. अब एक बार फिर पलक और इब्राहिम ने लाइमलाइट में आने का काम किया है. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
इब्राहिम और पलक को मुंबई में एक मूवी नाइट और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान पलक को हद से ज्यादा छोटी ड्रेस में स्पॉट किया गया. पलक ने ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें हद से ज्यादा हॉट लग रही थीं. वहीं, इब्राहिम अली खान को डेनिम और टी-शर्ट और बियर्ड लुक में देखा गया था.