दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : हद से ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहन सैफ के बेटे इब्राहिम संग डेट पर स्पॉट हुईं पलक तिवारी, एक्ट्रेस के ढंग देख यूजर्स भड़के - इब्राहिम अली खान

WATCH : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को एक बार फिर डेट पर स्पॉट किया गया है.

Palak Tiwari
सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:58 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड का कथित कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक बार फिर चर्चा में है. कपल को एक बार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. मौजूदा साल में इस कथित जोड़ी को लेकर चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया था, जब होनों एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. तब से पलक और इब्राहिन को कई बी-टाउन पार्टी में साथ में ज्वॉइन करते देखा गया है. अब एक बार फिर पलक और इब्राहिम ने लाइमलाइट में आने का काम किया है. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

इब्राहिम और पलक को मुंबई में एक मूवी नाइट और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. इस दौरान पलक को हद से ज्यादा छोटी ड्रेस में स्पॉट किया गया. पलक ने ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें हद से ज्यादा हॉट लग रही थीं. वहीं, इब्राहिम अली खान को डेनिम और टी-शर्ट और बियर्ड लुक में देखा गया था.

यूजर्स ने लिया आडे़ हाथ

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही यूजर्स ने पलक तिवारी को उनके ढंग देखते हुए आड़े हाथ ले लिया है और उनके एटिट्यूड व ड्रेस को लेकर जमकर लताड़ लगा रहे हैं. वहीं, कईयों ने इस जोड़ी को भी लव-जिहाद से जोड़ दिया है. पलक पर यूजर्स के गुस्से की बात करें तो कई यूजर्स का कहना है कि वो अमीर बाप का बेटा है, इसलिए उसके साथ घूम रही हो. वहीं, कईयों ने कहा कि पैसे वाले लड़कों के लिए इतना हॉट लुक लेती हो.

बता दें, मौजूदा साल के अप्रैल महीने में पलक ने कहा था कि वह इब्राहिम को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन अब एक बार फिर इब्राहिम के साथ स्पॉट होने पर यूजर्स ने उनके इस बयान को झूठ करार दिया है. पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो फ्लॉप साबित हुआ.

ये भी पढे़ं :Salman Khan: बॉलीवुड में सलमान खान के 35 साल पूरे, जानें कैसे हुई थी 'भाईजान' के करियर की शुरुआत
Last Updated : Aug 28, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details