WATCH : पलक तिवारी संग इब्राहिम अली खान की खूब जमी केमिस्ट्री, अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में छाया रूमर्ड कपल - aaliyah kashyap engagement
WATCH : अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को लेकर पहुंचे थे. यहां देखें वीडियो.
पलक तिवारी संग इब्राहिम अली खान
By
Published : Aug 4, 2023, 9:54 AM IST
|
Updated : Aug 4, 2023, 10:13 AM IST
मुंबई :फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप बहुत जल्द अपने बेटी आलिया कश्यप के हाथ पीले करने वाले हैं. बीती 3 अगस्त की रात को मुंबई में डायरेक्टर ने अपनी बेटी आलिया की सगाई की. आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन से सगाई रचाई है और बहुत जल्द उनकी शादी भी होने वाली हैं. आलिया और शेन की सगाई में स्टार कम और स्टार किड्स का ज्यादा जलवा देखने को मिला.
सुहाना, खुशी कपूर और अलाया एफ समेत कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने सहेली आलिया की सगाई में अपने हॉड एंड सेक्सी साड़ी लुक से महफिल लूट ली. अब इस सगाई में सबसे खास बात यह रही कि यहां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को देख गया था.
आलिया और शेन की सगाई में सबसे ज्यादा चर्चा रूमर्ड पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की हो रही है. सगाई में इब्राहिम ब्लैक एंड व्हाइट कंट्रास्ट इंडो वेस्ट लुक में पहुंचे थे, तो वहीं पलक तिवारी गोल्डन कंट्रास्ट साड़ी में अपनी हॉटनेस से सगाई का तापमान बढ़ा रही थीं.
रूमर्ड कपल पलक और इब्राहिम के चेहरे पर प्यार वाली मुस्कान नजर आ रही थी, जो किसी से प्यार होने के दौरान चेहरे पर झलकती है. कथित कपल कई बार लंच और डिनर डेट पर साथ में स्पॉट हुआ है, लेकिन कभी भी अपनी रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है.
लेकिन इस रूमर्ड कपल के फैंस ने तो इनकी जोड़ी को 10 में से 10 नंबर दे दिए हैं और उनको इब्राहिम और पलक साथ में बेहद अच्छे लगते हैं. अब फैंस को इंतजार है कि इस कथित कपल की लव-स्टोरी कितनी लंबी चलती है और यह कब तक अपने प्यार पर मुहर लगाते हैं.