मुंबई :सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की उनके फिटनेस ट्रेनर बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग शादी ने बी-टाउन में खूब धूम मचाई. इरा और नुपूर ने पहले तो बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर सभी वेडिंग फेस्टिविटिज का आयोजन कर राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के आलीशान महल में रॉयल अंदाज में शादी रचाई. यहां, इरा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. वेडिंग फेस्टिविटिज में आमिर खान ने बेटी के लिए आंखे नम कर देने वाली सिंगिंग परफॉर्मेंस दी तो वहीं, इरा ने भी जमकर अपने दोस्तों संग मस्ती की. इधर, शो स्टोपर का काम किया आमिर खान के दामाद नुपूर शिखर ने.
नुपूर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ एक शानदार डांस भी हैं. इस बात का तब पता चला जब उन्होंने अपनी संगीत सेरेमनी पर धांसू डांस परफॉर्मेंस दी. नुपूर ने संगीत सेरेमनी में जमकर मस्ती की, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन जब आमिर खान के दामाद ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत के सॉन्ग खली-बली पर डांस किया तो स्टेज ही हिला डाला.