दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में दिखीं ये हॉट हसीनाएं, टाइगर श्रॉफ की हीरोइन ने भी बढ़ाया तापमान - मनीष मल्होत्रा जहराह खान

WATCH : मशहूर फैशन डिजाइनर मनीश मल्होत्रा ने अपकमिंग विंटर वेडिंग सीजन के लिए अपना कलेक्शन दुनिया के सामने रख दिया है. इस शो में नोरा फतेही समेत कई हॉट हसीनाओं ने अपनी बोल्डनेस से सबके दिल धड़का दिए.

Nora Fatehi
मनीष मल्होत्रा

By

Published : Jul 21, 2023, 12:22 PM IST

मुंबई :पॉपुलर सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल काउचर फैशन शो में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ कई एक्ट्रेस की बोल्डनेस का भी तड़का लगा. इसमें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही, जॉर्डिया एंड्रियानी, शर्मा सिस्टर्स ( नेहा और आयशा) और जहराह खान समेत कई हसीनाओं का नाम शामिल है. अब बीती रात हुए इस शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस वीडियो में नोरा फतेही से लेकर नेहा शर्मा तक ने अपने बोल्ड लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

बता दें, करण जौहर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों को मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में देखा गया था. इसके अलावा नोरा फतेही, जहराह खान और अरबाज खान की पूर्व गर्लफ्रेंड जॉर्डिया एंड्रियानी अपने हॉट लुक में यहां पहुंची थी. यहां नोरा को थाई हाई सीक्वेंस ड्रेस में स्पॉट किया था. वहीं. जॉर्डिया ने भी थाई हाई गाउन में अपनी खूबसूरती से देखने वालों के दिल धड़का दिए थे.

यही नहीं, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म और साउथ स्टारर मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म विरुषभा से फिल्मी दुनिया में धमाका करने आ रहीं एक्ट्रेस जहराह खान को भी यहां हॉट अंदाज में देखा गया.

नोरा, जॉर्जिया और जहराह के अलावा शर्मा सिस्टर्स (नेहा शर्मा और आयशा शर्मा) भी अपने ही बोल्ड अंदाज में पहुंची थी. नेहा ब्लैक तो आयशा पीले बोल्ड आउटफिट में नजर आई थीं. वहीं, ड्रीमगर्ल फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा, रकुल प्रीत सिंह, दृश्यम फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन को भी हॉट लुक में अपने जलवा बिखेरते हुए देखा गया था.

ये भी पढे़ं : WATCH : रणवीर-दीपिका ने लूटा मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा का दिल, शो में करोड़ों के कॉस्ट्यूम में दिखे दीपवीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details