मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें बरेली एयरपोर्ट के 'रिजर्व लाउंज' में एंट्री नहीं दी गई. उन्होंने हवाई अड्डे से एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वह जो खुद को वीआईपी में से एक मानती थीं, अब वास्तव में एक वीआईपी बनने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी. इस वीडियो के शेयर करने के बाद फैंस नीना के समर्थन में आगे आए.
नीना गुप्ता ने एयरपोर्ट पर वीडियो बनाकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में मुझे एंट्री नहीं दी गई. मुझे लगता था कि मैं वीआईपी हूं, लेकिन अब लग रहा है कि और मेहनत करने की जरुरत है. उन्होंने वीडियो में उस लाउंज की एक झलक पेश की. वीडियो में नीना एयरपोर्ट के अंदर बैठी नजर आ रही हैं. इंडस्ट्री में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली नीना इस वाकये से काफी उदास हुई और उन्होंने वीआईपी बनने के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा किया.