दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : धोखाधड़ी केस में फंसीं रजनीकांत की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सेलिब्रिटीज होने की कीमत चुकानी पड़ती है - Rajinikanth

Kochadaiiyaan case : कोचादियान केस में फंसीं सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता ने आखिर इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने मन की पीड़ा को बाहर निकाला है.

Kochadaiiyaan case
कोचादियान केस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:50 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत के खिलाफ बीते कुछथ समय से पैसों के संबंधित धोखाधड़ी का मामला चल रहा है. यह मामला कोचादियान से जुड़ा है. कर्नाटक हाईकोर्ट इस मामले को पहले ही रद्द कर चुका है. लेकिन मामले को सुप्रीम कोर्ट ने बीते अक्टूबर में फिर बहाल कर दिया था. अब इस पूरे मामले में पर रजनीकांत की पत्नी का बयान आया है.

क्या बोलीं रजनीकांत की पत्नी?

धोखाधड़ी मामले में रजनीकांत ने की पत्ना लता ने कहा है, यह केस मेरे लिए बेहद अपमानजनक है, हम सेलेब्रिटी हैं, जिसकी हमें कीमत चुकानी पड़ती है, केस भले ही बड़ा ना हो, लेकिन बार-बार चर्चा में आने के बाद बड़ा हो जाता है, मैं आपको बता दूं, किसी भी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है और मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, रजनीकांत की फिल्म कोचादियना को उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया था. वहीं, आरोपकर्ता का आरोप है कि फिल्म प्रोड्यूसर्स में से एक प्रोड्यूसर ने पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 10 करोड़ का इन्वेस्ट किया था और इसकी गारंटर रजनीकांत की पत्नी थी और उन्होंने बतौर गारंटर इस डील पर साइन भी किए थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रोड्क्शन कंपनी को उनका हक नहीं मिला है. इस मामले में 2022 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फिर बहाल कर दिया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : रजनीकांत के बर्थडे पर मंदिर पहुंचे फैंस, 'थलाइवा' की पूजा-अर्चना कर मनाया खास दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details