मुंबई: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, बी-टाउन के पावरपैक कपल्स में से एक हैं. कपल इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल नए साल की तैयारी में हैं. मंगलवार, 26 दिसंबर को कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि शेरशाह कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए किसी स्पेशल जगह पर जा रहे हैं.
एक पैपराजी ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कियारा को ऑल व्हाइट लुक में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपने हाथ में बड़ा पर्स और जैकेट कैरी किया है. न्यूड मेकअप और सिल्की खुले बालों से कियारा ने अपने लुक को पूरा किया है.
सिद्धार्थ के लुक की बात करें तो ब्लैक लुक को अपनाया था. उन्होंने ब्लैक पैंट और टी-शर्ट पर ब्लू चेक का ब्लेजर पहना था. न्यू हेयरस्टाइल में सिद्धार्थ हैंडसम लग रहे थे. कपल ने एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पैपराजी को पोज दिए. इस दौरान कपल को एक फैन के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा गया.