दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch : 93 साल की दादी का 'सत्तू' को आशीर्वाद, कार्तिक-कियारा संग फैंस की सेल्फी, 'सत्यप्रेम की कथा' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन - Kartik Aaryan standing ovation

Watch : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का संडे का शो हाउसफुल रहा और यहां कार्तिक-कियारा ने थिटर में पहुंच फैंस को सरप्राइज दिया. कार्तिका संग एक महिला प्रोफेसर ने सेल्फी ली और फिल्म स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
'सत्यप्रेम की कथा'

By

Published : Jul 3, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 10:57 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा का जादू दर्शकों पर चलता जा रहा है. फिल्म बीती 29 जून को रिलीज हुई थी और चार दिनों में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से लगातार कमा रही विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई पर रोक लगा दी है.

वहीं, देशभर में विरोध झेल रही है प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होने वाला है. वहीं, 'सत्यप्रेम की कथा' का संडे का शो हाउसफुल रहा और कार्तिक-कियारा ने अपने दर्शकों संग अपनी ही फिल्म देखी. आखिर में फिल्म को दर्शकों ने स्टैडिंग ओवेशन दिया. यह देख कार्तिक कियारा की खुशी का ठिकाना नहीं था और वहीं, एक फिल्म देखने पहुंची एक प्रोफेशर ने कार्तिक संग एक सेल्फी ली.

बता दें, यहां कार्तिक आर्यन को 93वें साल की एक दादी ने फिल्म देखने के बाद उसकी तारीफ की और कार्तिक आर्यन को जमकर आशीर्वाद दिया. वहीं, थिएटर में एक महिला प्रोफेसर ने फिल्म को शानदार बताया और कार्तिक आर्यन संग सेल्फी ली और कहा कि वह अपने स्टूडेंट्स को दिखाएंगी. इतना ही नहीं, यहां कियारा आडवाणी को भी उनके फैंस ने घेर लिया और खूब प्यार दिया. कियारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है.

सत्यप्रेम की कथा के बारे में

इस फिल्म को समीर विध्वंस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का प्लॉट काफी साधारण है, जो सीधे फैंस के दिलों को टच कर रहा है. फिल्म बीती 29 जून को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. वहीं संडे (2 जुलाई) को फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म 3 जुलाई को अपने पहले सोमवार में एंटर कर चुकी है.

ये भी पढे़ं : SPKK Collection Day 4: 'सत्यप्रेम की कथा' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमाल, 40 करोड़ के आंकड़े के करीब!
Last Updated : Jul 3, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details