मुंबई :बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा का जादू दर्शकों पर चलता जा रहा है. फिल्म बीती 29 जून को रिलीज हुई थी और चार दिनों में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से लगातार कमा रही विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई पर रोक लगा दी है.
वहीं, देशभर में विरोध झेल रही है प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ होने वाला है. वहीं, 'सत्यप्रेम की कथा' का संडे का शो हाउसफुल रहा और कार्तिक-कियारा ने अपने दर्शकों संग अपनी ही फिल्म देखी. आखिर में फिल्म को दर्शकों ने स्टैडिंग ओवेशन दिया. यह देख कार्तिक कियारा की खुशी का ठिकाना नहीं था और वहीं, एक फिल्म देखने पहुंची एक प्रोफेशर ने कार्तिक संग एक सेल्फी ली.