मुंबई: कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्टर ने मुंबई के एक पॉश रेस्तरां में अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की . इस जश्न में करण जौहर, रवीना टंडन, तारा सुतारिया, कृति सेनन, हुमा कुरैशी, राशा थडाई, पूजा हेगड़े समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
बर्थडे बॉय के बारे में बात करें, तो अपनी में ऑल ब्लैक लुक के साथ पार्टी में पहुंचे थे. कूल वाइब्स के साथ कार्तिक अपने क्लीन शेव लुक नजर आए. उन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम पहनकर शटरबग्स के लिए पोज दिया. वहीं पार्टी में कार्तिक मॉम-डैड और सिस्टर पहुंचे.
कार्तिक के बर्थडे पर रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस जहां रेड ड्रेस में हॉट लग रही थी, वहीं, ग्रे टी-शर्ट पर ब्लैक ब्लेजर में डैपर लग रहे थे. दोनों ने पार्टी अटेंट करने से पहले पैपराजी को पोज दिए. वहीं, वाणी कपूर येलो कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई.