दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश पर लगा सितारों का मेला, करण जौहर समेत इन स्टार्स ने भी दी दस्तक - कार्तिक आर्यन बर्थडे पार्टी

कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को 33 साल के हो गए. उन्होंने बीते बुधवार को अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट की, जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स ब्लैक ड्रेस कोड में पहुंचे. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 11:10 AM IST

मुंबई: कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्टर ने मुंबई के एक पॉश रेस्तरां में अपने इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की . इस जश्न में करण जौहर, रवीना टंडन, तारा सुतारिया, कृति सेनन, हुमा कुरैशी, राशा थडाई, पूजा हेगड़े समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.

बर्थडे बॉय के बारे में बात करें, तो अपनी में ऑल ब्लैक लुक के साथ पार्टी में पहुंचे थे. कूल वाइब्स के साथ कार्तिक अपने क्लीन शेव लुक नजर आए. उन्होंने ब्लैक शर्ट और डेनिम पहनकर शटरबग्स के लिए पोज दिया. वहीं पार्टी में कार्तिक मॉम-डैड और सिस्टर पहुंचे.

कार्तिक के बर्थडे पर रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस जहां रेड ड्रेस में हॉट लग रही थी, वहीं, ग्रे टी-शर्ट पर ब्लैक ब्लेजर में डैपर लग रहे थे. दोनों ने पार्टी अटेंट करने से पहले पैपराजी को पोज दिए. वहीं, वाणी कपूर येलो कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आई.

भूल भुलैया-2 एक्टर के बर्थडे में रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा भी पहुंची. मां-बेटी की इस जोड़ी ने ब्लैक ड्रेस में ट्यूनिंग करते पैपराजी को पोज दिए. वहींं, पूजा हेगड़े ने अपने बार्बी लुक से सभी का ध्यान खींचा.

इससे पहले दिन में, कार्तिक अपने खास दिन पर मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. उन्होंने ब्लू कलर का कुर्ता पहना था. इससे पहले, चंदू चैपियन एक्टर ने अपने केक पर मोमबत्ती जलाने से पहले विश करते हुए अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपना जन्मदिन गुब्बारे, केक और अपने प्यारे पेट डॉप कटोरी आर्यन के साथ मनाया था. इस खास पल की तस्वीर उन्होंने अपने फैंस संग भी साझा की थी.

यह भी पढ़ें:

कार्तिक आर्यन ने किसके साथ मनाया Birthday? केक-गुब्बारों वाली फोटो दिखाकर छाया बॉलीवुड का 'शहजादा'

Last Updated : Nov 23, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details