मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की बीती रात (5 दिसंबर) हुई स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार को लेकर पहुंचे थे. यहां, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और आराध्या बच्चन सभी नजर आए. स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली भले ही साथ में पहुंची हो, लेकिन परिवार की अनबन कैमरे में साफ दिखाई दे रही थी. वहीं, जया बच्चन हर बार की तरह पैप्स पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं.
पैप्स पर भड़कीं जया बच्चन
द आर्चीज की स्क्रीनिंग से वायरल हुए वीडियो में जया बच्चन को पैप्स पर भड़कते देखा जा रहा है. एक बार फिर जया ने पैप्स के सामने अपना आपा खो दिया. दरअसल, जब पैप्स ने द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर फोटो सेशन के लिए बच्चन फैमिली मेंबर बोला को जया ने कहा 'चिल्लाओ मत'. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पैप्स से कहा सुन लिया?