दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत, पैप्स पर भड़कीं जया, तो सास-ननद से कटती दिखीं ऐश्वर्या - Chillao Mat

The Archies Screening : सुहाना खान और अगस्त्य नंदा स्टार द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली का बिहेव कुछ इस तरह नजर आया. एक तरफ जया बच्चन ने पैप्स को लताड़ लगा दी तो, दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय अपनी ससुरालियों से कटती नजर आईं.

Aishwarya
'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली की हरकत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:03 AM IST

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की बीती रात (5 दिसंबर) हुई स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार को लेकर पहुंचे थे. यहां, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और आराध्या बच्चन सभी नजर आए. स्क्रीनिंग पर बच्चन फैमिली भले ही साथ में पहुंची हो, लेकिन परिवार की अनबन कैमरे में साफ दिखाई दे रही थी. वहीं, जया बच्चन हर बार की तरह पैप्स पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं.

पैप्स पर भड़कीं जया बच्चन

द आर्चीज की स्क्रीनिंग से वायरल हुए वीडियो में जया बच्चन को पैप्स पर भड़कते देखा जा रहा है. एक बार फिर जया ने पैप्स के सामने अपना आपा खो दिया. दरअसल, जब पैप्स ने द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर फोटो सेशन के लिए बच्चन फैमिली मेंबर बोला को जया ने कहा 'चिल्लाओ मत'. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पैप्स से कहा सुन लिया?

सास-ननद से दूर दिखीं ऐश्वर्या राय

बता दें, द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने सास जया और ननद श्वेता बच्चन से दूर देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या की उनकी सास और ननद से कुछ खास नहीं जम रही है. ऐसे में यह अलगाव द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर देखा गया.

भांजे अगस्त्य संग की मस्ती

हालांकि ऐश्वर्या ने द आर्चीज एक्टर और भांजे अगस्त्य नंदा संग मस्ती जरूर की. दरअसल, यहां अगस्त्य अपना सोलो पोज करा रहे थे, तो इस पर ऐश्वर्या ने कहा ओह अभी से अटेंशन लेने की कोशिश और फिर इतना कहने के बाद ऐश्वर्या अपनी बेट के साथ जोरों से हंसने लगीं.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रूमर्ड लवर्स अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर स्पॉट, होने लगी ये चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details