WATCH : शाहरुख खान की फिल्म देख बूढ़े भी हुए 'जवान', सॉन्ग 'जिंदा बंदा' पर थिएटर में जमकर किया डांस - फिल्म जवान
WATCH : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म जवान से छा गए हैं. देशभर में फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज है और अब थिएटर से एक ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखने के बाद आपके भी पैर नाचने को उठेंगे.
हैदराबाद :साल 2023 शाहरुख खान के डूबते बॉलीवुड करियर के लिए वरदान बनकर आया है. मौजूदा साल में फिल्म पठान से धमाका करने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म जवान से थिएटर्स में सुनामी ला दी है. इसके फिल्म जवान लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैंस और दर्शकों के बीच का क्रेज बताता है कि फिल्म बहुत जल्द 500 और 1000 करोड़ कमाकर 2000 करोड़ी क्लब में एंट्री करने जा रही हैं. पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक शाहरुख खान की फिल्म जवान का शोर है.
'जवान' देख बूढ़े भी हुए नौजवान
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान देखने वालों में ना सिर्फ बच्चे और नौजवान हैं, बल्कि सिनियर सिटीजन भी शामिल हैं. अब सोशल मीडिया पर एक थिएटर्स से वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान के सीनियर सिटिजन फैंस जमकर डांस कर चिल करते दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि शाहरुख खान की फिल्म का जादू हर उम्र के वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.
जवान के बारे में
फिल्म जवान को 35 साल के साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है जब एटली ने शाहरुख खान के साथ काम किया है. फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ लीड रोल में साउथ लेडी सुपरस्टरा नयनतारा भी हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी अहम रोल में हैं. 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है.