WATCH : पायजामा पार्टी में 'लुंगी डांस' पर जमके थिरके आमिर खान के दामाद, वायरल वीडियो से मचा गदर - नुपूर पायजामा पार्टी
Watch: आमिर खान के दामाद नुपूर शिखरे अपनी शादी में जमकर गदर मचा रहे हैं. इस बार नुपूर ने शाहरुख खान के हिट सॉन्ग लुंगी डांस पर पायजामा पार्टी में जमकर धूम मचाई है. आप भी देखें वायरल वीडियो.
मुंबई:बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी इरा खान की शाही शादी की फेस्टिविटिज राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के ताज लेक पैलेस के आलीशान महल में हो रही है. इरा खान और नुपूर शिखरे ने बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब 10 जनवरी को कपल शाही शादी रचाने जा रहा है. इससे पहले यहां कपल की हो रही वेडिंग फेस्टिविटिज से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब नुपूर ने अपनी पायजामा पार्टी में शाहरुख खान की हिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के हिट सॉन्ग लुंगी डांस पर जमकर डांस किया है.
पजामा पार्टी में 'लुंगी डांस'
अब इस पार्टी से नुपूर शिखरे का एक बार फिर मस्ती भरा अंदाज सामने आया है. बता दें, फिल्म मेड इन हीवन 2 और मोनिका ओह माई डार्लिंग में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ज्यान मैरी खान भी इस शादी में फुल इन्जॉय कर रही हैं. ज्यान एक्टर आमिर खान की भतीजी और इरा खान की कजिन हैं. ज्यान लगातार इरा-नुपूर की वेडिंग सेरेमनी से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. वहीं, अब एक वीडियो में नुपूर शिखरे को लुंगी डांस पर जमकर डांस करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर नुपूर के मस्तीभरे डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
नुपूर शिखरे ने डांस से मचाया गदर
लुंगी डांस पर जमकर नाचे नुपूर
इरा खान की वेडिंग फेस्टिविटिज
आज शाम है संगीत सेरेमनी
बता दें, इरा खान ने वेडिंग फेस्टिविटिज का कार्ड शेयर किया था, उसके मुताबिक आज शाम 7 बजे कपल की संगीत सेरेमनी होगी. कहा जा रहा है कि आमिर खान संगीत सेरेमनी में बेटी के लिए गाना गाएंगे और वहीं, आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े भी डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं. वहीं, 10 जनवरी को कपल की शाही अंदाज में शाही होगी.