दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मूवी डेट पर स्पॉट हुए ऋतिक-सबा को थिएटर के बाहर फैंस ने घेरा, कपल का निकलना हो गया मुश्किल - Hrithik Roshan

WATCH : बॉलीवुड का स्टार कपल ऋतिक रोशन और सबा आजाद को बीती रात मूवी डेट पर स्पॉट किया गया, जब कपल थिएटर से बाहर आया तो फैंस ने उन्हें घेर लिया, जिससे कपल को निकलने में बड़ी दिक्कतें हुईं.

Hrithik Roshan and Saba Azad
ऋतिक-सबा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 9:46 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन को एक बार फिर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग स्पॉट किया गया है. बॉलीवुड का यह चर्चित कपल बीती रात मुंबई में मूवी डेट पर स्पॉट हुआ, जहां फैंस ने कपल को घेर लिया. हाल ही में कपल अर्जेंटीना से वेकेशन से लौटा है और अब ऋतिक रोशन और सबा को मूवी डेट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, थिएटर से बाहर आने के बाद कपल को पैप्स और फैंस दोनों ने ही घेर लिया और कपल के साथ जमकर सेल्फी ली.

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में ऋतिक रोशन को ब्लैक जैकेट पर ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा रहा है. ऋतिक ने स्पेक्स के साथ कैप भी लगाई हुई है. वहीं, दूसरी ओर सबा ने व्हाइट टी-शर्टच पर ऑरेंज कलर जैकेट पहनी हुई है. सबा को नो-मेकअप लुक में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि कपल ड्रीम गर्ल 2 देखकर थिएटर से बाहर निकला और फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फिर जमकर उनके साथ सेल्फी ली.

अब जब सोशल मीडिया पर ऋतिक-सबा का वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने एक बार फिर ऋतिक को उनके च्वॉइस के चलते घेर लिया है. बता दें मौजूदा साल के फरवरी महीने में ऋतिक और सबा को पहली बार रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद उनके चर्च होने लगे थे. इसके बाद मई में ऋतिक रोशन फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी में लेकर पहुंचे थे, जहां से ऋतिक-सबा की जोड़ी का ऑफिशियल एलान हो गया था.

ऋतिक के फैंस इस बात से अभी तक खफा है कि उनकी च्वॉइस ठीक नहीं हैं. ऋतिक के फैंस अभी तक उनकी गर्लफ्रेंड सबा को नहीं अपना रहे हैं. वहीं, ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन करती दिखेंगी. फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : Hrithik Roshan : बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन को शर्टलेस देख क्रेजी हुईं सबा आजाद, फैंस और सेलेब्स संग बोलीं- फायर है
Last Updated : Aug 29, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details