हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर एक्शन फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढाया और अभी भी फिल्म का जलवा बरकरार है. सालार साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर की 22 तारीख को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. सालार ने ओपनिंग डे पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 178.7 करोड़ से खाता खोला था. अब सालार का ताजा कलेक्शन 700 करोड़ के पार जा चुका है. हाल ही में सालार की पूरी टीम ने सालार सक्सेस पार्टी का जमकर जश्न मनाया था. अब फिल्म के मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने सालार सक्सेस पार्टी सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सालार सक्सेस पार्टी सेलिब्रेशन में फिल्म मेकर्स से स्टारकास्ट तक सभी ब्लैक कॉस्ट्यूम थीम में नजर आए. सालार सक्सेस पार्टी का आयोजन बेंगलुरू में हुआ था, जिसमें फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास, श्रुति हासन और जगपति बाबू समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.