दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: हंसिका मोटवानी पति संग मना रहीं शादी की पहली सालगिरह, शेयर किया Dreamy वेडिंग का खूबसूरत वीडियो - हंसिका मोटावानी शादी की सालगिरह

Hansika Motwani and Sohael Khaturiya : बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने पति संग आज 4 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर इस खूबसूरत कपल की शादी का यादगार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां देखें

Hansika Motwani and Sohael Khaturiya
हंसिका मोटवानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 3:36 PM IST

हैदराबाद :खूबसूरत एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज 4 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. हंसिका ने शादी की पहली सालगिरह पर खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किए हैं. हंसिका ने अपनी शादी का वीडियो एल्बम भी शेयर किया है, जो देखते ही बन रहा है. हंसिका ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया संग शाही अंदाज में शादी रचाई थी. हंसिका और सोहेल की शादी का प्रोग्राम यहां चार दिनों तक चला था. हंसिका की शादी में सूफी नाइट और थीम पार्टीज का आयोजन हुआ था. वहीं, मेहंदी से लेकर हल्दी के तक प्रोग्राम बहुत खूबसूरत अंदाज में हुए थे.

हंसिका और सोहेल ने दोस्तों संग सेलिब्रेट की पहली सालगिरह

शादी की पहली सालगिरह का काटा केक

अपनी शादी को यादगार बनाने के बाद हंसिका और सोहेल अपनी शादी की पहली सालगिरह पर भी बड़े पल इकट्ठे करने में जुट गए हैं. कपल ने शादी की पहली सालगिरह के सेलिब्रेशन से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. हंसिका पीच रंग की साड़ी और सोहेल ऑल ब्लैक सूट में दिख रहे हैं. कपल ने शादी की पहली सालगिरह पर केक काटा है और फिर जमकर इन्जॉय किया है.

सोहेल ने लिखे थे हंसिका को पांच लेटर

वायरल हुआ शादी की ड्रीमी वीडियो

इस मौके पर हंसिका ने अपनी शादी का खूबसूरत वीडियो एल्बम शेयर किया है. हंसिका के ड्रीमी वेडिंग एल्बम में एक्ट्रेस के वेडिंग फेस्टिविटिज की एक-एक झलक दिख रही हैं. वीडियो में हंसिका और सोहेल की मेंहदी, हल्दी, संगीत, सगाई और वेडिंग और रिसेप्शन की खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही हैं.

इस वीडियो में हंसिका और सोहेल के परिजनों ने कितना खुलकर इन्जॉय किया है, साफ दिख रहा है. वीडियो में खुशी के पलों के साथ-साथ इमोशंस के पल भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Hansika Motwani : 'हैप्पी बर्थडे बेबी', हंसिका मोटवानी ने पति सोहेल को विश किया बर्थडे, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Last Updated : Dec 4, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details