मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक दिल को छू लेने वाले और झूमने वाले गाने देने वाले ग्रेट सिंगर और कंपोजर एआर रहमानसुरों के बेताज बादशाह हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि इसी शानदार आवाज के दम पर उन्होंने न केवल अपने देश भारत बल्किं दुनियाभर में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बीच ग्रेट सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके सामने उनकी विदेशी फैन उन्हीं का गाना गाती नजर आ रही है.
WATCH: कार में बैठे एआर रहमान के सामने विदेशी फैन ने गाया 'मां तुझे सलाम', सिंगर का ऐसा रहा रिएक्शन - मां तुझे सलाम गाना
Girl song in front of AR Rahman : ग्रेट सिंगर और कंपोजर एआर रहमान के दुनिया भर में अनगिनत फैन हैं. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एआर रहमान के सामने एक विदेशी लड़की उन्हीं का गाना 'मां तुझे सलाम' गाती नजर आ रही है. देखिए ग्रेट सिंगर का रिएक्शन.
Published : Jan 13, 2024, 11:42 AM IST
बता दें कि एआर रहमान और उनकी विदेशी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विदेशी फैन गाना गाती नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एआर रहमान कार में बैठे हुए हैं और उनकी विदेशी फैन गिटार लेकर आती है और मां तुझे सलाम सॉन्ग गाना शुरू कर देती है. एआर रहमान अपने फैंन से काफी इंप्रेस नजर आते हैं और वह तुरंत ही अपना मोबाइल निकालकर उसका वीडियो बनाने लगते हैं. वास्तव में एआर रहमान अपने फैंस का उतना ही ध्यान देते हैं, जितना कि उनके फैंस उनका.
फिल्म इंडस्ट्री के ग्रेट म्यूजिशियन और कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में सुसाइड और बुरे समय में आने वाले सुसाइडल विचारों पर भी खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि किस तरह से इन विचारों से लड़ा जा सकता है. इस बीच एआर रहमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर पिछली बार फिल्म 'पिप्पा' के लिए म्यूजिक देते नजर आए थे. पिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं.