हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीती 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी कर दिल्ली अपने ससुराल जा चुकी हैं. वहीं, परिणीति की विदाई के बाद से उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अब जब परिणीति दिल्ली में अपने ससुराल में बैठी हैं तो अब शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति राघव चड्ढा संग मंडप पर नाचती हुईं पहुंच रही हैं. इस वीडियो में परिणीति का शानदार अंदाज दिख रहा है. वहीं, परिणीति को गृह प्रवेश का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंडप पर नाचते हुए पहुंचा कपल
बता दें, परिणीति और राघव चड्ढा के शादी का मंडप स्विमिंग पुल के ऊपर सजाया गया था. शादी का मंडप खूबसूरत और महकते फूलों से डेकोरेट किया गया था. वहीं, शादी के बाद परिणीति और राघव चड्ढा का शादी के मंडप वीडियो वायरल हो रहा है और कपल मंडप पर छाता पकड़े नाचते-नाचते जा रहे हैं.