दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

World Television Day: फैमिली के साथ देखिए गुदगुदाते और सवाल पूछते ये फेमस टीवी शोज - World Television Day tv shows

विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) के मौके पर आइए 'द कपिल शर्मा शो', 'कौन बनेगा करोड़पति' समेत ऐसे फेमस टीवी शोज पर डालते हैं एक नजर, जिसका आनंद अपने परिवार के साथ ले सकते हैं.

Etv Bharat
World Television Day

By

Published : Nov 21, 2022, 6:58 PM IST

मुंबई:दो बार ऐसा समय आता है जब पूरा परिवार एक साथ जमा होता है. सबसे पहले रात के खाने के समय और दूसरा, जब टीवी पर वास्तव में कुछ मज़ेदार या दिलचस्प प्रसारित हो रहा हो. टीवी दशकों से परिवारों को एक साथ करता करता रहा है. वास्तव में टीवी एक ऐसा सोर्स है जो घर के सबसे बड़े और छोटे बच्चे को भी मनोरंजन के लिए साथ ले आता है. विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) के मौके पर आइए कुछ ऐसे फेमस टीवी शोज पर डालते हैं एक नजर, जिसका आनंद अपने परिवार के साथ ले सकते हैं.

द कपिल शर्मा शोःअपने कॉमेडी से कपिल और उनकी टीम दर्शकों को हंसा हंसाकर लोट पोट कर देती है. शो में आए दिन नए मेहमान आते हैं. द कपिल शर्मा शो फेमस टीवी शोज में से एक है, जिसे फैंस का भर भरकर प्यार मिलता है.

कौन बनेगा करोड़पतिःकेबीसी एक क्विज़ शो है, जिसे अमिताभ बच्चन मिलनसार होस्टिंग कौशल के साथ मजेदार अंदाज में होस्ट करते हैं. मनोरंजक तरीके से अमिताभ, शो के जरिए हमारा सामान्य ज्ञान विकसित करने में मदद करते हैं. परिवार के साथ देखने के लिए ये बेहद शानदार टीवी शो है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा:तारक मेहता का उल्टा चश्मा का प्रसारण सब टीवी पर होता है. यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है. यह कहानी तारक मेहता के "दुनिया ने ऊन्धा चश्मा" पर आधारित है, जो एक गुजराती साप्ताहिक अखबार चित्रलेखा के लिए लिखते थे.

भाभी जी घर पर हैं: भाभी जी घर पर है हिंदी टीवी शो है. जिसका प्रसारण एंड टीवी पर होता है. यह कहानी कानपुर के दो पड़ोसी परिवारों की है. दोनों ही परिवार के पति को दूसरे की पत्नी से प्यार हो जाता है और वह उनसे मिलने के लिए बहाने तलाशते रहते हैं. सभी तरीके गलत साबित हो जाते हैं और वह उन सभी में फंसते रहते हैं.

इंडियन आइडल:इंडियन आइडल एक जाना माना गाने का रियलिटी शो है. विभिन्न प्रतिभागी जजों को प्रभावित करने और खिताब जीतने के लिए गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.


यह भी देखें- एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details