मुंबई :फिल्म 'गली बॉय' की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हिट जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. करण जौहर ने इस जोड़ी को लेकर रोमांटिक फैमिली-ड्रामा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बनाई है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का आज 4 जुलाई को ट्रेलर रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर कोई खास बज तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन ट्रेलर से एक सरप्राइज कैरेक्टर जरूर सामने आया है.
रिलीज हुए ट्रेलर से पता चला है कि अनन्या पांडे भी इस फिल्म में है. हालांकि वह एक गानें में नजर आ रही हैं. हो सकता है कि अनन्या का फिल्म में कैमियो रोल हो. ट्रेलर के आखिरी पलों में रणवीर सिंह के साथ एक सॉन्ग पर अनन्या पांडे को लाल रंग की ड्रेस में नाचते देखा जा रहा है.
वहीं, सोशल मीडिया पर करण जौहर के इस सरप्राइज से फैंस शॉक्ड हैं. करण जौहर शुरुआत से ही अपनी फिल्मों से सरप्राइज देते आए हैं. करण ने अपनी पहली ही फिल्म कुछ-कुछ होता है में सलमान खान के कैमियो से फिल्म की वैल्यू को अप करने की कोशिश की और सलमान खान के फैंस फिल्म में उनकी एक झलक देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचे थे.