मुंबई:कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे अंतराल के बाद नेचफ्लिक्स पर एक साथ दिखने वाले हैं. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.उसकेपहले दोनों कॉमेडियन साथ में पार्टी करते नजर आए. एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपने आगामी कॉमेडी शो की लॉन्च पार्टी में शानदार समय बिताते हुए दोनों की एक तस्वीर शेयर की. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने हाल ही में एक साथ एक नए शो की अनाउंसमेंट करके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब, अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कपिल और सुनील अपने नए शो की लॉन्च पार्टी में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर हुआ था दोनों के बीच झगड़ा
अर्चना पूरन सिंह द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'कि चलते रहेंगे हमसफर, डागर कभी अलग पकड़कर, कभी हाथ में हाथ, एक साथ, यूँ ही देखने, कि कितनी मोहब्बत थी तुम में और कितना साथ निभाया हमने भी 'नेटफ्लिक्स के साथ प्यारी पार्टी'. बता दें, 2018 में, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में तब झगड़ा हो गया था, जब वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने शो से वापस मुंबई आ रहे थे. अपनी यात्रा के दौरान, नशे में धुत्त कपिल की सुनील और चंदन से तीखी झड़प हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई.