WATCH : हनीमून पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, नई नवेली 7 दिन की दुल्हन को लेकर चले अरबाज खान, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल - sshura khan
हनीमून या न्यू ईयर सेलिब्रेशन....नई नवेली 7 दिन की दुल्हन को लेकर अरबाज खान कहां चले? न्यूलीवेड कपल को हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. आप भी देखें वीडियो.
मुंबई :बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपनी नई शादीशुदा जिंदगी इन्जॉय कर रहे हैं. बीती 24 दिसंबर की रात को एक्टर ने बॉलीवुड सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच निकाह किया था. शादी के बाद अरबाज खान ने अपनी वेडिंग तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा था. वहीं, अरबाज खान अपनी दूसरी शादी से बेहद खुश हैं. अरबाज को दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ हाल ही में शादी के बाद पहले डिनर पर सिटी में स्पॉट किया गया था. अब अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन को बाहर देश में ले जा रहे हैं. अब यहां कपल नये साल के जश्न के साथ-साथ हनीमून भी सेलिब्रेट करेगा.
कूल लुक में दिखा न्यूली वेड कपल
बता दें, नए साल 2024 के स्वागत के लिए कई स्टार्स पहले ही विदेश रवाना हो चुके हैं और अब अरबाज खान भी अपनी वाइफ को लेकर विदेश निकले हैं. अरबाज खान और शूरा खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. शादी के बाद पहली बार कपल को एयरपोर्ट पर देखा गया है. अरबाज खान को ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में देख जा रहा है. वहीं, शूरा खान भी फुल कैजुअल लुक में स्टाइलिश लग रही हैं. शूरा खान ग्रे आउटफिट पहना हुआ है सिर पर कैप लगाई हुई है.
शूरा खान फिर शरमाईं
अरबाज और शूरा खान को हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. पहले तो कई यूजर्स हैं, जो बी-टाउन की इस नई जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, एक ने लिखा है, भाभी 2 बहुत शर्मा रही हैं.