हैदराबाद :क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है और अब आगामी 12 नवंबर को दिवाली के दिन टीम इंडिया का टूर्नामेंट का नौवां मुकाबला नीदरलैंड से बेंगलुरू में होने जा रहा है. यहां, बेंगलुरू एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदारा स्वागत हुआ. अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा भी बेंगलुरू पहुंच चुकी है. वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा को व्हाइट शॉर्ट्स और स्काई ब्लू ओवरसाइज शर्ट में देखा जा रहा है.
बता दें, विराट कोहली की स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा को अक्सर पवेलियन से चीयर करते हुए देखा गया है. अब बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले नौवें मुकाबले के लिए अनुष्का शर्मा भी वहां पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि अनुष्का के फुल ऑफ फैशनेबल लुक में देखा जा रहा है.