मुंबई :देशभर में राम मंदिर अयोध्या को लेकर धूम मची हुई है. इस बीच अनुपम खेर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर चुके हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उत्साह के साथ अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
Watch : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे अनुपम खेर, रामनामी पहन बोले- रामलला पूर्वजों का... - अनुपम खेर अयोध्या
Anupam Kher On Ram mandir Event : एक्टर अनुपम खेर ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं अपने पूर्वजों और खासकर अपने दादा पंडित अमरनाथ का प्रतिनिधित्व करूंगा. जानें एक्टर ने और क्या कहा?.
Published : Jan 18, 2024, 2:01 PM IST
बता दें कि इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लंबा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा 'जय श्री राम! मैं 22 जनवरी को अयोध्या अपने पूर्वजों और खासकर अपने दादाजी पंडित अमरनाथ जी का प्रतिनिधित्व करूंगा! ये सभी लोग राम मंदिर की स्थापना का सपना देखते थे! मेरे सभी कश्मीरी हिंदू भाई-बहन आत्मिक रूप से मेरे साथ होंगे. उन्होंने आगे लिखा 'श्री रामलला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है तो वो एक रोज उसे जरूर मिल जाएगी.
अनुपम खेर ने आगे लिखा 'यह श्रीराम का ही आशीर्वाद है कि मुझे इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होने का और आपसे यह खुशी बांटने का अवसर मिला है, मैं आप सब के लिये भी प्रार्थना करूंगा...जय श्री राम. बता दें कि फिल्म जगत केतमाम सितारों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होन के लिए न्योता भेजा गया है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, धनुष, हरिहरन, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणदीप हुडा-लिन लैशराम, अनुष्का शर्मा- विराट कोहली, रजनीकांत, शैलेश लोढ़ा के साथ ही अन्य कई सितारों को निमंत्रण भेजा गया है.