दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : IND vs NZ का सेमीफाइनल मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर, बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर - सेमीफाइनल मैच

IND vs NZ का आज सेमीफाइनल मैच अब से कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में रणबीर कपूर एक लाख से ज्यादा दर्शकों से भरे वानखेडे़ स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए हैं. देखें...

IND vs NZ
सेमीफाइनल मैच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:23 PM IST

मुंबई :क्रिकेट विश्व कप 2023 का भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक लाख से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भर चुका है. वहीं, इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में मैच शुरू होने से पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया है. रणबीर कपूर यहां अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. जी हां, वानखेड़े स्टेडियम में रणबीर कपूर पहुंच चुके हैं. साथ ही रणबीर कपूर ने बीच मैदान पहुंचकर अपना फेवरेट क्रिकेटर का नाम भी बताया है.

रणबीर कपूर ने बताया फेवरेट क्रिकेटर

वानखेड़े के मैदान में रणबीर कपूर ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत से बात की. रणबीर कपूर से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस वर्ल्ड में टीम इंडिया की मेजबानी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है. रणबीर ने कहा, मैं रोहित शर्मा का फैन हूं, वे एक ग्रेट क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली बायोपिक पर रणबीर कपूर ने क्या बोला?

वहीं, मैदान में बातचीत के दौरान टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का भी जिक्र हुआ, जोकि रणबीर कपूर की को-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हसबैंड हैं. रणबीर से जब पूछा गया कि क्या वह कोहली की बायोपिक करना चाहेंगे, तो इस पर एक्टर ने कहा, 'अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनती है तो खुद कोहली को ही अपना रोल प्ले करना चाहिए, क्योंकि विराट कई एक्टर्स के मुकाबले बहुत हैंडसम हैं और उनकी फिटनेस का भी कोई जवाब नही हैं.

बता दें, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में लीड रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : सलमान-आमिर वानखेड़े स्टेडियम में देखेंगे IND vs NZ का सेमीफाइनल मैच!, नीता अंबानी समेत पहुंचेंगे ये स्टार्स
Last Updated : Nov 15, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details