मुंबई :क्रिकेट विश्व कप 2023 का भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक लाख से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भर चुका है. वहीं, इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में मैच शुरू होने से पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया है. रणबीर कपूर यहां अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल का प्रमोशन करने पहुंचे हैं. जी हां, वानखेड़े स्टेडियम में रणबीर कपूर पहुंच चुके हैं. साथ ही रणबीर कपूर ने बीच मैदान पहुंचकर अपना फेवरेट क्रिकेटर का नाम भी बताया है.
रणबीर कपूर ने बताया फेवरेट क्रिकेटर
वानखेड़े के मैदान में रणबीर कपूर ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत से बात की. रणबीर कपूर से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस वर्ल्ड में टीम इंडिया की मेजबानी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है. रणबीर ने कहा, मैं रोहित शर्मा का फैन हूं, वे एक ग्रेट क्रिकेटर हैं.