दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अमेरिका में बजा 'एनिमल' के डायरेक्टर का डंका, फैंस ने घेर लगाए संदीप रेड्डी वांगा के नाम के जयकारे

Animal Director Sandeep Reddy Vanga : अमेरिका में एनिमल के डायरेक्टर को फैंस की भीड़ ने घेर लिया और उनके नाम के जयकारे लगाने लगे. डायरेक्टर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकले. देखें वीडियो.

Animal Director Sandeep Reddy Vanga
अमेरिका में बजा 'एनिमल' के डायरेक्टर का डंका,

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 10:52 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से तहलका मचाकर रखा है. एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. संदीप रेड्डी वांगा ने अपने करियर में एनिमल को मिलाकर तीन फिल्में डायरेक्ट की है. अब संदीप को हाल ही में अमेरिका में स्पॉट किया गया थां. यहां फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके नाम के जयकारे लगाने लगे.

फैंस के बीच फंसे एनिमल के डायरेक्टर

गौरतलब है कि संदीप हाल ही में एनिमल के इवेंट के लिए दलास (टेक्सॉस) गए थे. यहां उन्हें फैंस की भीड़ ने घेर लिया. वहीं, संदीप फैंस के बीच बुरी तरह फंस गए और वहां से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश करने लगे. इतना ही नहीं एक तरफ संदीप फैंस की भीड़ से खुद को निकालने की मशक्कत कर रहे थे, तो वहीं, फैंस उनके नाम के जयकारे लगाने में लगे थे.

वायरल वीडियो रेडिट पर देखा जा रहा है, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा है, सिर्फ दो हिंदी फिल्में बनाने के बाद ऐसी फैन फॉलोइंग. दूसरे यूजर ने लिखा है, इसने मुझे मेरे इंजीनियरिंग कॉलेज की याद दिला दी.

एनिमल का धुंआधार कलेक्शन

एनिमल आज 9 दिसंबर को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 563.3 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. फिल्म आज 9वें दिन 600 करोड़ का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, सुरेश ओबरॉय, तृप्ति डिमरी और सौरभ सचदेवा फिल्म में अहम रोल में दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' देख अल्लू अर्जुन के भी उड़े होश, रणबीर-बॉबी की जमकर की तारीफ, 'भाभी 2' के लिए भी बोले ये 2 शब्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details