मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर बहुत जल्द अपनी बेटी राहा संग अपने ड्रीम हाउस में प्रवेश करने वाले हैं. रणबीर और आलिया का यह घर शादी से पहले से तैयार हो रहा है और आलिया और रणबीर को बार-बार अपने ड्रीम होम के कंस्ट्रक्शन साइट पर स्पॉट किया गया है. अब बीती 17 अगस्त की रात को आलिया और रणबीर एक बार फिर मुंबई में अपने कृष्णाराज बंगले के निर्माण का जायजा लेते नजर आए. यहां कपल को ट्यूनिंग करते देखा गया. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के घर का मुआयना करने की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
WATCH : आलिया-रणबीर ने कृष्णाराज बंगले का लिया जायजा, कंस्ट्रक्शन साइट पर कूल लुक में दिखा स्टार कपल - रणबीर कपूर
WATCH : बीती रात आलिया भट्ट और रणबीर को उन्हें अंडर-कंस्ट्रक्शन हाउस साउट पर स्पॉट किया गया है. वीडियो में देखें अभी कितना तैयार हो चुका है इस स्टार का ड्रीम होम.
बता दें, रणबीर आलिया का यह सपनों का घर बांद्रा में है और इस पर लंबे समय से काम चल रहा है. यहां आलिया और रणबीर को व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया है. आलिया ने पैंट तो रणबीर ने डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ और कैप भी लगाई हुई है. बता दें, इससे पहले रणबीर कपूर उस वक्त चर्चा में आए थे, जब एक्टर अपनी पत्नी और बेटी राहा के लिए 4 करोड़ की चमचमाती रेंज रोवर कार घर लेकर गए थे.
वहीं, हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू किया है. यह फिल्म बीती 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और यह फ्लॉप साबित हुई. वहीं, आलिया के हॉलीवुड डेब्यू पर भी किसी का खास ध्यान नहीं गया, लेकिन बीते दिनों आलिया ने यह खुलासा कर सबकों चौंका दिया कि उनके स्टार हसबैंड रणबीर कपूर उन्हें बिना लिपस्टिक बाहर जाने के लिए कहते हैं.