मुंबई:बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज के सेट से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के 'बिहाइंड द सीन्स' क्लिप्स शेयर किए गए, ये BTS वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा,'फ्रॉम रील टू रीयल, ये जर्नी बहुत ही चैलेंजिंग थी लेकिन बहुत कुछ देने वाली भी थी.
वीडियो में है 'Reel To Real' का सफर
अक्षय द्वारा शेयर किए गए इस BTS वीडियो में मिशन रानीगंज की शूटिंग किस तरह से हुई. माइन में शूटिंग के लिए किस तरह के स्ट्रगल करने पड़ते हैं खासक जब माइन पूरी तरह से पानी से भरी हो. मेकर्स ने बताया कि उस समय हमें जो थ्रिल महसूस होती है वही थ्रिल हम ऑडियंस को महसूस करवाना चाहते हैं. 'मिशन रानीगंज' एक रीयल स्टोरी पर बेस्ड है, इसकी कहानी रीयल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की है जो कि एक इंजिनियर हैं और कोयले की खान में आई बाढ़ में फंसे कर्मचारियों को स्पेशल रेस्क्यू कर बाहर निकालते हैं.