दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मिशन रानीगंज के सेट से अक्षय ने शेयर किया BTS Video, एक्टर ने दिखाई 'Reel To Real' की जर्नी - मिशन रानीगंज का बीटीएस वीडियो

Akshay Shared a BTS Video from Mission Raniganj: 6 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में अक्षय ने फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म की 'रील टू रीयल' जर्नी दिखाई है.

Akshay Kumar 'Mission Raniganj'
अक्षय कुमार 'मिशन रानीगंज'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 5:28 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज के सेट से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के 'बिहाइंड द सीन्स' क्लिप्स शेयर किए गए, ये BTS वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा,'फ्रॉम रील टू रीयल, ये जर्नी बहुत ही चैलेंजिंग थी लेकिन बहुत कुछ देने वाली भी थी.

वीडियो में है 'Reel To Real' का सफर
अक्षय द्वारा शेयर किए गए इस BTS वीडियो में मिशन रानीगंज की शूटिंग किस तरह से हुई. माइन में शूटिंग के लिए किस तरह के स्ट्रगल करने पड़ते हैं खासक जब माइन पूरी तरह से पानी से भरी हो. मेकर्स ने बताया कि उस समय हमें जो थ्रिल महसूस होती है वही थ्रिल हम ऑडियंस को महसूस करवाना चाहते हैं. 'मिशन रानीगंज' एक रीयल स्टोरी पर बेस्ड है, इसकी कहानी रीयल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की है जो कि एक इंजिनियर हैं और कोयले की खान में आई बाढ़ में फंसे कर्मचारियों को स्पेशल रेस्क्यू कर बाहर निकालते हैं.

नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को तोहफा
बीटीएस वीडियो शेयर करने के साथ ही अक्षय कुमार ने 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को स्पेशल तोहफा देते हुए, टिकट प्राइज 99 कर दिया है. मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इनके साथ ही कुमुद मिश्रा, रवि किशन, पवन मल्होत्रा और राजेश शर्मा जैसे कलाकार भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 12, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details