हैदराबाद :बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को स्पॉट किया गया था. अब अक्षय कुमार को यूपी के सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी मैदान में स्पॉट किया गया है. यहां वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. यहां, अक्षय कुमार लोकल फैंस से बार-बार मिलते नजर आ रहे हैं.
बीती मंगलवार की शाम भी अक्षय कुमार को यहां देखा गया है. यहां मैदान में खिलाड़ी को बाइक चलाते हुए देखा गया है. अक्षय कुमार ने व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप शर्ट पहनी हुई है और तेजी से बाइक चलाते दिख रहे हैं.
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के बाद अपने फैंस से बाइक से मिलने पहुंचे. यहां, अक्षय कुमार के कई फैंस मौजूद थे, जो अपने चहेते एक्टर को पास से देखकर खिल उठे. वहीं, जब अक्षय कुमार को एक साथ से बाइक चलाते हुए देखा गया तो वहां कुछ सवाल भी करने लग गए.