हैदराबाद :साउथ सिनेमा के मास स्टार नागार्जुन के लिए आज 20 सितंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन वह अपने स्टार पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. खैर, अक्किनेनी नागेश्वर राव अब हमारे बीच नहीं हैं. अक्किनेनी नागेश्वर राव का साल 2014 में 91वें साल की उम्र में देहांत हो गया था. आज 20 सितंबर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (2017-22) ने हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो (बंजारा हिल्स) में नागार्जुन के पिता के स्टैचू से पर्दा हटाया. यहां, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से राम चरण समेत कई साउथ स्टार्स ने दस्तक दी है. सोशल मीडिया पर नागार्जुन के फैंस एक्टर को इस दिन के लिए शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं.
इस कार्यक्रम में आरआरआर स्टार राम चरण, टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू अपनी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर संग पहुंचे हैं. वहीं, नैचुरल स्टार नानी और साउथ फिल्मों में विलेन के किरदार में दिखने वाले एक्टर जगपति बाबू को भी कार्यक्रम में देखा जा रहा है. नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी भी यहां मौजूद हैं. नागार्जुन की पूरी फैमिली इस कार्यक्रम में हैं.
इस कार्यक्रम से महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और राम चरण की साथ में तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. नम्रता को ग्रीन रंग के सूट में और महेश बाबू के मरून रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वहीं, राम चरण यहां काली शर्ट पहनकर पहुंचे हैं.