दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

स्टार किड्स का एनुअल डे फंक्शन, ससुर बिग बी संग नाचीं ऐश्वर्या राय, तो शाहरुख-करण जौहर भी साथ में थिरके - Aishwarya Rai dance

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में ऐश्वर्या राय तलाक और ससुराल छोड़ने की खबरों के बीच अपने पति अभिषेक और स्टार ससुर अमिताभ बच्चन संग झूमती दिख रही हैं. वहीं, इस भीड़ में शाहरुख खान और करण जौहर भी डांस कर रहे हैं.

Aishwarya Rai
स्टार किड्स के एनुअल डे फंक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 10:50 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के वो तमाम सुपरस्टार्स और सिर्फ स्टार्स बीती 15 दिसंबर की रात धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे, जिनके बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन, शाहरुर खान के बेटे अबराम खान, करण जौहर के दोनों बच्चे, करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और शाहिद कपूर के दोनों बच्चे के शामिल हैं.

बीती रात एक ही छत के नीचे इन सभी स्टार्स को साथ में देखा गया. यहां शाहरुख खान के लाडले अबराम खान, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने स्टेज पर एक्ट किया. वहीं, इसके बाद सभी स्टार्स को शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के सुपरहिट सॉन्ग दिवानगी पर थिरकते हुए देखा गया.

ससुर संग नाचीं ऐश्वर्या राय

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन अपने बच्चों के साथ थिरकते दिख रहे हैं. वहीं, स्टेज पर इस गाने पर आराध्या बच्चन, अबराम खान झूमते दिख रहे हैं.

बता दें, ऐश्वर्या राय का पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन संग डांस का यह वीडियो उस वक्त आया है, जब यह कहा जा रहा है कि ऐश ने अपना ससुराल छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें : सास-ननद से झगड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन ने छोड़ा ससुराल, बेटी को लेकर मायके में रह रहीं पूर्व विश्व सुंदरी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details