मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को हमारे बीच से गए तीन साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन इन तीन सालों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है जब एक्टर का जिक्र ना हुआ है. अब सुशांत सिंह राजपूत के चर्चा में आने की वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो, जो रह-रहकर सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला रहा है. इस वीडियो को देखते ही सुशांत के फैंस शॉक्ड हो रहे हैं और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह कैसे हो सकता है. वहीं, इस वीडियो को देख कई फैंस की आंखें नम हो गई है. इधर, सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के वायरल वीडियो पर मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत ने कमेंट किया है.
फैंस हुए शॉक्ड
इधर, जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए तो फैंस शॉक्ड हो गये हैं और कुछ के आंखों से आंसू निकल आए. एक फैन लिखा है, ओ माय गॉड इतना हमशक्ल, अब सुशांत की कमी महसूस नहीं होगी. दूसरे यूजर ने लिखा है, इन्हें देख ऐसा लगता है, भगवान ने सुशांत को वापस भेज दिया है. तीसरा फैन लिखता है, आखिर हमारा सुशांत आ ही गया, हमने तुम्हें बहुत याद किया था भाई'.