मुंबई:अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में चल रहे विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जबरदस्त मैच जीता. जिसके बाद अफगानिस्तान खिलाड़ियों के डांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे एक बस में 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'लुंगी डांस' पर जमकर थिरक रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के इस डांस को खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ियों ने पहले क्रिकेट फील्ड पर उसके बाद बस में अपनी जीत को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें सभी खिलाड़ी फिल्म 'चैन्नई एक्सप्रेस' के 'लुंगी डांस' सॉन्ग पर जमकर थिरक रहे हैं. यही नहीं सभी प्लेयर्स गाने के लिरिक्स भी गा रहे हैं और साथ ही गाने के हुक स्टेप भी फॉलो करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यही नहीं फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर, कमेंटेटर और एक्टर इरफान पठान ने भी अफगानिस्तान की जीत के बाद खिलाड़ियो के साथ क्रिकेट फील्ड पर डांस किया. जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल है.