WATCH : स्कूल के एनुअल डे फंक्शन पर अबराम खान ने किया सिग्नेचर पोज, बेटे को देख छलक पड़े शाहरुख खान के आंसू - Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan : शाहरुख खान बीती रात अपने छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में गए थे. जहां अबराम खान ने अपनी परफॉर्मेंस देते हुए स्टेज पर अपने स्टार पिता शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज दिया, जिसे देख शाहरुख और सुहाना खान दोनों ही इमोशनल हो गये.
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के तीनों बच्चे अब बड़े हो गये हैं. आर्यन खान बतौर डारयेक्टर फिल्म इडंस्ट्री में उतरने के लिए तैयार हैं तो किंग खान की लाडली सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं, अब शाहरुख और गौरी खान का सबसे छोटा बेटा अबराम भी अब अपने स्टार फादर की राह पर चलते दिख रहे हैं. दरअसल, बीती रात (15 दिसंबर) को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे फंक्शन हुआ.
बच्चों के साथ पहुंचे सितारे
इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम वो सितारे पहुंचे, जिनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. यहां, शाहरुख गौरी के बेटे अबराम, तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बेटी आराध्या ने अपने एक्ट से अपने पेरेंट्स का दिल जीता. इतना ही नहीं, यहां बॉलीवुड की बेबो करीना खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया.
अबराम ने किया स्टार पिता का सिग्नेचर पोज
अबराम खान ने स्टेज पर ऐसी परफॉमेंस दी कि शाहरुख खान की आंखों से आंसू निकल आए. वहीं, शाहरुख खान की बगल में बेटी उनकी लाडली बेटी सुहाना खान अपने पिता को इमोशनल देखकर खुद भी इमोशनल हो गईं. बता दें, अबराम खान ने एक इंग्लिश प्ले और अपने स्टार फादर के हिट गानों पर एक्ट किया था, जिसमें शाहरुख खान की हिट फिल्म दिलवा दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना तुझे देखा तो यह जाना सनम भी बजा था. इस पर अबराम खान ने किंग खान का सिग्नेचर पोज देकर पिता को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी.