मुंबई:इरा खान की शादी में कैमरे के सामने पोज देते समय आमिर खान को अपनी एक्स वाइफ किरण राव को किस करते हुए देखा गया. आमिर खान की बेटी इरा खान ने गुरुवार 3 जनवरी को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी की. इरा की शादी में आमिर खान को उनकी एक्स वाइव्स रीना दत्ता और किरण राव के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए देखा गया. जैसे ही किरण स्टेज पर गईं तो आमिर उनसे मिलने पहुंचे और उन्होंने किरण को किस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
कोविड 19 के दौरान आमिर और किरण अलग हो गए थे. एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपने सैपरेशन को कंफर्म किया था. तलाक के बाद दोनों के बीच अच्छा कनेक्शन है. बेटी की शादी में आमिर की दोनों वाइफ पहुंचीं और स्टेज पर पूरे परिवार ने एक साथ पोज दिया. इरा की 3 जनवरी को शादी हुई, उनकी शादी फिजिकल कोच नुपुर शिखरे के साथ हुई है. जो कि आमिर खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों को ट्रेनिंग देते हैं.