WATCH : बेटी इरा खान की मेहंदी सेरेमनी में एक्स वाइफ संग जमकर नाचे थे आमिर खान, देखें वायरल वीडियो - आमिर खान डांस
Aamir khan : आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी इरा खान की शादी से चर्चा में हैं. इरा और नुपूर शिखरे की रजिस्टर्ड शादी तो हो गई औऱ अब 8 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में कपल सात फेरे लेगा. इससे पहले इरा की मेहंंदी सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव संग नाचते दिख रहे हैं.
मुंबई :सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी लाडली बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे संग घर बसा लिया है. कपल की बीती 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी और अब आगामी 8 जनवरी को राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में शाही शादी होने जा रही है. वहीं, इससे पहले मुंबई में हुई इरा और नुपूर की शादी की चर्चा पूरे बी-टाउन में हो रही है. सेलेब्स फिटनेस ट्रेनर नुपूर ने भी अलग ही अंदाज में शादी कर सभी को चौंका दिया है. बीते कई समय से आमिर खान की बेटी की शादी चर्चा में थी और वेडिंग फेस्टिविटिज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है. अब इरा खान की मेहंदी सेरेमनी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान नाच करते दिख रहे हैं.
बेटी की मेहंंदी सेरेमनी में नाचे आमिर खान
इस वीडियो सिंगर आशू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है. इस खूबसूरत वीडियो शेयर कर सिंगर ने बताया है कि यह नजारा इरा खान की मेहंदी सेरेमनी का है. आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में सिंगर 'मेरी प्यारी बहनिया बनेंगी दुल्हनिया' गा रही हैं और आमिर खान ब्लैक टी-शर्ट पहने एक्स वाइफ किरण राव संग गेस्ट के बीच जमकर डांस कर रहें हैं.
आज उदयपुर पहुंचेगी फैमिली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, राजस्थान के खूबसूरत और महलों से भरे शहर उदयपुर में 8 जनवरी को होने जा रही इरा और नुपूर की शाही शादी के लिए आज से मेहमान और परिजन उदयपुर जाना शूरू कर देंगे. कहा जा रहा है कि आमिर खान की पूरी फैमिली आज उदयपुर पहुंच जाएगी. बता दें, यहां 6 से 8 जनवरी तक शादी का माहौल रहेगा और फिर 13 जनवरी को मुंबई में आमिर खान बेटी की शादी का रिसेप्शन देंगे.