दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म: कल इतने बजे रिलीज होगा 'सालार' का ट्रेलर, मेकर्स ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए दर्शकों को दिया ये मौका - Salaar

Salaar Part 1 Cease Fire Trailer Date OUT: प्रभास स्टारर मच अवेटडेट फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. साथ ही मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए एक ऑफर दिया है.

Salaar Part 1 Cease Fire trailer
सालार' का ट्रेलर,

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 2:38 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. 'सालार' को लेकर प्रभास के फैंस लंबे समय से इसके ट्रेलर और फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अब प्रभास के फैंस के लिए गुड्यूज है कि सालार के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. सालार के मेकर्स ने होंबले फिल्म्स ने आज 30 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सालार सीज फायर के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. प्रभास के फैंस को सालार के ट्रेलर लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा.

कब और कितने बजे रिलीज होगा सालार का ट्रेलर?

बता दें, सालार पार्ट 1 सीजफायर का ट्रेलर कल यानि 1 दिसंबर को रिलीज होगा. सालार का ट्रेलर कल 1 दिसंबर को शाम 7.19 बजे रिलीज होगा. सालार के मेकर्स इस गुडन्यूज के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील और लीड एक्टर प्रभास नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर मेकर्स ने दर्शकों के लिए सुहनरा ऑफर पेश किया है.

दर्शकों के लिए क्या है ऑफर?

दरअसल, मेकर्स ने इस फोटो को शेयर कर दर्शकों से इस बेस्ट कैप्शन देने का ऑफर दिया है. साथ ही एलान किया है, जिन 5 लोगों के कैप्शन सबसे बेस्ट होंगे, उनको फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का मौका मिलेगा. अगर आप भी सालार का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो देर किस बात की इस फोटो को बेस्ट कैप्शन दे और पाए सालार का टिकट.

डंकी से होगी सालार की टक्कर

बता दें, 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस दिन बॉलीवुड से सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज हो रही है. साल 2023 में सालार और डंकी का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लेश माना जा रहा है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस कौन बाजी मारता है.

ये भी पढे़ं : प्रभास की 'सालार' का रॉकिंग स्टार यश की KGF से कनेक्शन है या नहीं?, डायरेक्टर ने खुद खोला बड़ा राज
Last Updated : Nov 30, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details