दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Waheeda Rehman : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुनी गईं - Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award

Waheeda Rehman : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल (2023) के लिए दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मानित किया जाएगा. एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लग चुकी है.

Waheeda Rehman :
Waheeda Rehman :

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 1:26 PM IST

हैदराबाद : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान मौजूदा साल 2023 के लिए दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुनी गई हैं. सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभिनेत्री के हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए उनके नाम का एलान किया था और इस बाबत एक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. वहीदा रहमान आज 85 साल की हो रही हैं. वहीदा ने साल 1962 में फिल्म साहिब बीवी और गुलाम से अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद उन्हें साल 1965 में दिवंगत सुपरस्टार देव आनंद स्टारर फिल्म गाइड में देखा गया था. इस फिल्म से वहीदा रातों-रात स्टार बन गई थीं. बता दें, दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए वहीदा के नाम का एलान ऐसे समय में किया गया जब आज 26 सितंबर को उनके को-एक्टर देव आनंद की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी है.

गाइड के बाद वहीदा ने तीसरी कसम (1966), राम और श्याम (1967), नील कमल (1968), खामोशी (1970), रेश्मा और शेरा (1971), कभी-कभी (1976), नमकीन (1982), चांदनी (1989) और 1991 में फिल्म लम्हें में काम किया था. वहीं, साल 2009 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर फिल्म दिल्ली 6 में वहीदा रहमान काम किया था. इसके अलावा वहीदा को आमिर खान स्टारर हिट फिल्म रंग दे बसंती (2006) में भी देखा गया था. पिछली बार दिग्गज अभिनेत्री को मराठी फिल्म स्केटर गर्ल (2021) में देखा गया था.

वहीदा रहमान ने साल 1974 में एक्टर कमलजीत से शादी रचाई थी. वहीं, शादी के 26 साल बाद साल 2000 में 21 नवंबर को कमलजीत का निधन हो गया था. इस शादी से वहीदा के दो बच्चे (सोहेल और काश्वी रेखी) भी हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details