मुंबई:भारतीय सिनेमा में शानदार एक्टिंग और इंडस्ट्री में अतुलनीय योगदान देने के लिए दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारत सरकार दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेगी. जैसे ही सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिग्गज अभिनेत्री को यह सम्मान देने की घोषणा की तो एक्ट्रेस के पास बधाईयों का तांता लग गया. इस बड़ी खबर पर एवरग्रीन एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह बेहद खुश हैं और वह भारत सरकार का शुक्रियां अदा करती हैं, जिन्होंने इस बड़े सम्मान के लिए उन्हें चुना.
बता दें कि लेटेस्ट वीडियो में वहीदा रहमान अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा 'खुशी मिल रही है और यह सरकार का बहुत बड़ा अवॉर्ड है', एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मुझे अच्छा लग रहा है कि जब हमें कोई चीज प्यार, खुशी और इज्जत, मोहब्बत के साथ दी जाती है तो उसमें ज्यादा खुशी मिलती है'. 'मैं शुक्रगुजार हूं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का और ज्यूरीज का भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे चुना और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं और शुक्रगुजार हूं.'