मुंबई: भई वाह! परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री को दोबारा बड़ी खुशियां मिल गई हैं. जी हां! गुडन्यूज दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान से जुड़ा है, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज (मंगलवार) घोषणा की है कि फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में खुशियों की लहर दौड़ गई है. वहीदा रहमान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. यहां डालिए एक्ट्रेस की एक्टिंग सफर पर एक नजर.
5 दशकों के लंबे करियर में वहीदा ने अपनी हर भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है. 'प्यासा' 'कागज के फूल', 'चौदहवी का चांद', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'गाइड', 'खामोशी' और कई अन्य कभी न भूलने वाली फिल्म की कभी न भूलने वाली एक्टिंग से वहीदा ने शुरुआत से लेकर आज तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. खूबसूरत और भोला चेहरा जब कैमरे के सामने अपनी मंझी हुई एक्टिंग को पेश करता है तो बस दर्शक और फैंस वाह-वाह कर उठते हैं. वर्सेटाइल एक्ट्रेस को दादासाहेब लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है. ऐसे में आइए डेब्यू से लेकर बॉलीवुड में आज तक के सफर पर डालते हैं एक नजर.