अहमदाबाद:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच को लेकर एक्साइटेड क्रिकेट फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल है, जो कि अपने बेटे विवान के साथ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक बेहद एक्साइटेड नजर आए. एक्टर ने कहा कि 'मेरे पास सिर्फ दो शब्द हैं, भारत, भारत और हम जीतेंगे, भारत जीतेगा. विवान और मैं बहुत उत्साहित हैं.
IND vs AUS वर्ल्ड कप फाइनल देखने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंचे विवेक ओबेरॉय, बोले- हम जीतेंगे - actors arrives in Ahmedabad ahead of IND vs AUS
Vivek Oberoi With Son Arrives In Ahmedabad For IND Vs AUS : एक्टर विवेक ओबेरॉय भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने के लिए बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मैच के लेकर एक्टर ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम जीत जाएंगे.
By ANI
Published : Nov 18, 2023, 10:31 PM IST
इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर भी एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर फैंस को झलक दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जीतेगा. विवेक के साथ ही क्रिकेट स्टेडियम में और भी कई सितारे अपनी चमक बिखरते नजर आएंगे, जिसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने शनिवार को उन मशहूर हस्तियों की सूची की घोषणा की जो वनडे विश्व कप फाइनल से पहले परफॉर्मेंस देंगे. बीसीसीआई ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया और लिखा इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल शानदार प्रदर्शन से भरा है.
क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की कलाबाज टीम मैच शुरू होने से पहले शानदार एयर शो करेगी. इनिंग ब्रेक के दौरान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरे दर्शकों को संगीतकार प्रीतम और गायक जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की लाइव प्रस्तुतियों का आनंद मिलेगा. इसके साथ ही एक विशेष लेजर और लाइट शो होगा दूसरी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार मैच देखने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत के साथ ही अन्य मशहूर हस्तियां भी पहुंचेंगी. वर्ल्ड कप क्लोइंग सेरेमनी में फॉर्म कॉम्बिनेशन में विदेशी सिंगर लिप्सा भी परफॉर्म करती नजर आएंगी.