मुंबई: रोहित शेट्टी की अपकमिंग सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय शामिल हो गए हैं. रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित व निर्देशित यह पहली सीरीज है. विवेक को लेकर फिल्म निर्माता ने मंगलवार को घोषणा की है. सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे.
रोहित शेट्टी के अनुसार, अपकमिंग सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' देश भर के पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, बिना शर्त प्रतिबद्धता और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर होगा. फोर्स ने देश को सुरक्षित रखने व अपने कर्तव्य के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है. सीरीज में विवेक ओबेरॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के एक साथ दिखाई देंगे, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच कियारा आडवाणी ने ये क्या कह दिया
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी की अपकमिंग सीरीज में विवेक ओबेरॉय के शामिल होने की खबर शेयर की है. शिल्पा ने शो के सेट से तस्वीर शेयर की है. फिल्म निर्माता ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे दस्ते के सबसे अनुभवी वरिष्ठ अधिकारी से मिलें. विवेक आपका स्वागत है. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #indianpoliceforce #filmingnow लगाया.
अपने सीरीज में शामिल होने को लेकर विवेक ओबेरॉय एक्साइटेड दिखाई दिए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा सीरीज में शामिल होने और एक सुपर पुलिस वाले की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं. "सुपर फोर्स में शामिल करने के लिए उन्होंने रोहित शेट्टी को धन्यवाद देते हुए लिखा, इस अद्भुत भूमिका के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भाई @itsrohitshetty! मेरे अन्य दो सुपर पुलिस @sidmalhotra और @theshilpashetty हैं. #IndianPoliceForceOnPrime, इसके साथ ही उन्होंने लिखा खाकी में वीरता!
गौरतलब है कि विवेक ओबेरॉय, कंपनी, दम, साथिया, युवा और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. एक अन्य प्राइम वीडियो सीरीज 'इनसाइड एज' में भी एक्टिंग कर रहे हैं.
वहीं, 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग रोहित शेट्टी पिक्चर्स के सहयोग से मुंबई में चल रही है. सीरीज के प्राइम वीडियो पर अगले साल रिलीज होने की संभावना है.