मुंबई :भारी विरोध और विवादों के बीच बीती 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अब विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी देख लिया है. फिल्म देखने के बाद डायरेक्टर ने अपना ट्विटर अकाउंट खोला और फिल्म मेकर्स के लिए एक 'चेतावनी' भरा ट्वीट जारी कर दिया. विवेक ने 'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल शाह, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को अपने ट्वीट में 'चेताया' है. डायरेक्टर ने साफ शब्दों मे कहा है 'तुम्हारा भी वही हाल होगा जो कभी मेरा हुआ था'. जानिए ऐसा क्यों बोले डायरेक्टर.
अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, 'द केरल स्टोरी, सिनेमा और भारतीय पुनर्जागरण, मैं महान फिल्ममेकर्स और सिनेमा क्रिटिक्स को सुनते बढ़ा हुआ हूं, कला का मकसद लोगों को खुद की मान्यताओं पर सवाल करने के लिए उकसाना और पक्षपात करना है'.
डायरेक्टर ने आगे कहा कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों से मुझपर हमला किया गया है, जिससे साफ चलता है कि देश में इस तरह का सिनेमा कितना हानिकारक है, मैंने यह हमला अपनी पिछली कई फिल्मों के दौरान भी झेला है, मुझ पर प्रोफेशनल, सोशल, फिजिकल, और यहां तक कि साइकोलॉजिकल हर तरह से हमला हुआ है.
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'द केरल स्टोरी जैसी फिल्म बनाने के इस बहादुर प्रयास के लिए मैं विपुल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा को बधाई देना चाहता हूं, लेकिन आपके लिए एक बुरी खबर यह है कि अब आपकी जिंदगी में भूचाल आने वाला है, आपकी जिंदगी अब वैसी नहीं रहेगी, जैसी आप इस फिल्म की रिलीज से पहले जी रहे थे, आपको अकल्पनीय घृणा मिलेगी, निराशा मिल सकती है, दम घुटने जैसा महसूस होगा, खुद को अंदर से टूटता हुआ महसूस करोगे, लेकिन आप निश्चिंत रहें क्योंकि ऊपर वाला उन्हीं पर ऐसी जिम्मेदारी थोंपता था है, जिसे वह इस लायक मानता है'.
ये भी पढे़ं : The Kerala Story Collection Day 1 : बॉक्स ऑफिस पर छाई विरोध के बीच रिलीज हुई फिल्म, ओपनिंग डे पर किया चौंकाने वाला कलेक्शन