दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri : भारत में समलैंगिक विवाह पर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने कह दी इतनी बड़ी बात - समलैंगिक विवाह की सुनवाई

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने समलैंगिक विवाह पर अपने विचार साझा करते हुए समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत जैसे प्रगतिशील देश में समलैंगिक विवाह 'सामान्य होना चाहिए'.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 1:21 PM IST

मुंबई :विवेक अग्निहोत्री, जो बेबकता से अपने विचार रखने के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में अपनी नई पोस्ट में समलैंगिक विवाह की वकालत की है. फिल्म मेकर का यह रिएक्शन सुप्रीम कोर्ट से याचिकाओं के बैच को खारिज करने का आग्रह करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि मुद्दों को लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के ज्ञान पर छोड़ देना चाहिए.

लॉ बीट के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, 'केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि समलैंगिक विवाह एक शहरी अभिजात्य अवधारणा है, जो देश के सामाजिक लोकाचार से बहुत दूर है. केंद्र का कहना है कि विषमलैंगिक संघों से परे समान समलैंगिक विवाह का विस्तार एक नई संस्था का निर्माण करेगा.' विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है.

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'नहीं. समलैंगिक विवाह एक 'शहरी संभ्रांतवादी' (urban elitist) अवधारणा नहीं है. यह एक मानवीय आवश्यकता है. हो सकता है कि कुछ सरकारी अभिजात वर्ग ने इसका मसौदा तैयार किया हो, जिन्होंने कभी छोटे शहरों और गांवों में यात्रा नहीं की हो. या मुंबई के स्थानीय. पहली बात कि समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है. यह एक जरूरत है. यह एक अधिकार है. भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में समलैंगिक विवाह सामान्य होना चाहिए, अपराध नहीं.'

सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ देश में समान-लिंग विवाहों को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगी. पीठ में मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस.के. कौल, पी.एस. नरसिम्हा, हिमा कोहली और एस रवींद्र भट शामिल हैं. हालांकि, केंद्र इस विचार का विरोध करता आ रहा है.

विवेक अग्निहोत्री से पहले कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है. इसमें फिल्म निर्माता ओनिर, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, फैशन आइकन और स्टार सोनम कपूर, पूर्व ब्यूटी क्वीन सेलिना जेटली, नंदिता दास का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें :Contempt Case: ट्विटर दुःख का बड़ा स्रोत, फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को बरी करते हुए कोर्ट ने की टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details