दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri : 'प्रभास के फैंस ने मुझे ट्रोल किया..गालियां दीं', 'सालार' का 'द वैक्सीन वार' से क्लेश पर डायरेक्टर का खुलासा - प्रभास और विवेक

Vivek Agnihotri : 'सालार' से क्लेश पर 'द वैक्सीन वार' के डायरेक्टर का खुलासा विवेक ने बताया है कि साउथ स्टार प्रभास की वजह से उन्हें लोगों की गालियां खानी पड़ी है.

Vivek Agnihotri
प्रभास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 2:57 PM IST

हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इंडियन सिनेमा की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. फिल्म को लेकर विवेक प्रमोशन में जुट चुके हैं. वहीं, इस फिल्म से जुड़े अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विवेक ने बताया है कि साउथ स्टार प्रभास की वजह से उन्हें लोगों की गालियां खानी पड़ी है.

प्रभास के फैंस ने दी गालियां

डायरेक्टर ने खुलासा किया है, जब उनकी फिल्म द वैक्सीन वार और प्रभास की सालार एक ही दिन रिलीज होने जा रही थी, तो प्रभास के फैंस उन्हें खूब धमकी और गालियां दीं. बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार आगामी 28 सितंबर को रिलीज होनी थी और अब यह फिल्म आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर सालार का सामना पठान और जवान से धमाका कर चुके बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगा.

विवेक बोले- भाग कोई और गया

विवेक की बात करें तो उन्होंने कहा, द वैक्सीन वार एक बहुत छोटी फिल्म है जो महज 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जब सालार का बजट 300 करोड़ रुपये है, प्रभास के फैंस मुझे गाली दे रहे थे, मुझे ट्रोल कर रहे थे, इसको भगाओ नहीं आना चाहिए, भाग कोई और गया'.

द वैक्सीन के बारे में बता दें, फिल्म में नाना पाटेकर साइंटिस्ट के हैड बने हैं. वह उस सफर में शामिल हैं, जिसपर भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया गया. फिल्म में अनुपम खेर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ और डायरेक्टर विवेक की स्टार वाइफ पल्लवी जोशी अहम रोल में दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : Vivek Agnihotri : नसीरुद्दीन शाह ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया था बेकार फिल्म, विवेक अग्निहोत्री बोले- आप बूढ़े हो गए हैं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details