हैदराबाद : विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इंडियन सिनेमा की पहली बायो-साइंस फिल्म द वैक्सीन वार से चर्चा में हैं. फिल्म आगामी 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. फिल्म को लेकर विवेक प्रमोशन में जुट चुके हैं. वहीं, इस फिल्म से जुड़े अपने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विवेक ने बताया है कि साउथ स्टार प्रभास की वजह से उन्हें लोगों की गालियां खानी पड़ी है.
प्रभास के फैंस ने दी गालियां
डायरेक्टर ने खुलासा किया है, जब उनकी फिल्म द वैक्सीन वार और प्रभास की सालार एक ही दिन रिलीज होने जा रही थी, तो प्रभास के फैंस उन्हें खूब धमकी और गालियां दीं. बता दें, केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म सालार आगामी 28 सितंबर को रिलीज होनी थी और अब यह फिल्म आगामी 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर सालार का सामना पठान और जवान से धमाका कर चुके बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होगा.