दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री को चुनौती, Netizen ने कहा- हिम्मत है तो SRK से टक्कर लें, डायरेक्टर बोले- जवान ऑल टाइम... - विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक नेटिजन ने चुनौती दी, जिसके बाद 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने ट्वीट कर जवाब दिया और कहा है कि एसआरके की आगामी फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 6:02 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के किंग खान की आने वाली फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद हर कोई शाहरुख खान की तारीफ कर रहा है. बीते मंगलवार को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एसआरके की तारीफ की. वहीं, अब बॉलीवुड के विवादित डायरेक्टर कहे जाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख खान की आगामी एक्शन थ्रिलर जवान 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' होगी.

एक ट्विटर यूजर ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को चुनौती देते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'अगर दम है तो शाहरुख से भिड़ कर दिखाए'. 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने इसी ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और 'क्लैश' आदि जैसे टर्म्स स्टार्स और मीडिया के लिए हैं. मैं गारंटी दे सकता हूं कि एसआरके की जवान ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. लेकिन इसे देखने के बाद प्लीज एक वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी देखें, जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं.'

विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर आधारित है. यह हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म को प्रोड्यूस डायरेक्टर की पत्नी पल्लवी जोशी ने किया जाएगा. पल्लवी को आखिरी बार 'द कश्मीर फाइल्स' में अभिनय करते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें:Movie Clash : बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' और 'द वैक्सीन वार' की टक्कर, एक बार फिर आमने-सामने होंगे प्रभास और विवेक अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details